चांद पर जाने की तैयारी कर रहा है जापानी उद्योगपति, ये है सुपर प्लान

वर्ष 1972 में अंतिम यूएस अपोलो मिशन के बाद अब जापानी अरबपति योसाकू मैजवा चांद पर जाने वाले पहले यात्री बनेंगे। इसके लिए उन्होंने रॉकेट बनाने वाली कंपनी स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के साथ करार किया और बड़ी रकम का भुगतान किया है। 

पिछले 50 साल में योसाकू पहले ऐसे व्यक्ति होंगे, जो चांद पर जाने और लौटने की तैयारी कर रहे हैं। ऑनलाइन फैशन टायकून और जापानी अरबपति योसाकू मैजवा स्‍पेस एक्‍स रॉकेट के जरिए 2023 में चांद पर पहुंचेंगे, उन्‍होंने अपने साथ 6-8 कलाकार लाने की भी योजना बनाई है।

एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स कंपनी मैजवा को अपने भारी-भरकम नए रॉकेट बिग फाल्कॉन रॉकेट (BFR) में चांद पर भेजेगी। उल्‍लेखनीय है कि इंसानों को चंद्रमा और मंगल में भेजने के लिए बिग फाल्कॉन रॉकेट (BFR) को विकसित किया गया है।

टेस्ला और स्‍पेसएक्‍स के सीईओ एलन मस्क ने पिछले साल बिग फाल्कॉन रॉकेट का डिजाइन पेश किया था, इसमें एक कंबाइंड रॉकेट और स्पेसशिप है। इस स्पेसशिप के मेन रॉकेट में 31 मुख्य रैप्टॉर इंजन होंगे और यह 150 टन तक का वजन लो-अर्थ आर्बिट में भेजेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com