निजी सचिव के आत्महत्या के प्रयास मामले में आईजी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

निजी सचिव के आत्महत्या के प्रयास मामले में आईजी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल द्वारा खुदकुशी के प्रयास के मामले में आईजी लक्ष्मी सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। वहीं, देर रात में ही उन्नाव जनपद के औरास थाने पहुंची और पुलिस अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।

नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल ने सोमवार दोपहर के वक्त बापू भवन के आठवें तल स्थित कमरा नम्बर 825 में लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली थी। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, जहां डॉक्टरों ने उनक हालत गंभीर बतायी है। वहीं, पुलिस की जांच में घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट से पता चला है कि उसकी (विशम्भर दयाल) बहन का उसके ससुराल वालों के साथ विवाद चल रहा था, जिसमें मुकदमा भी पंजीकृत था। इस वजह से वह तनाव में चल रहा था और इसी कारण उसने अपनी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। पूरे प्रकरण की जांच पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ लक्ष्मी सिंह को सौंपी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com