डा. भारती गाँधी को मिला ‘एजूकेशन वॉरियर’ अवार्ड

लखनऊ, 3 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका-निदेशिका डा. (श्रीमती) भारती गाँधी को आज एक समारोह में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने ‘एजूकेशन वॉरियर’ अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। टाइम्स ऑफ इण्डिया एवं नवभारत टाइम्स के तत्वावधान में फार्च्यून पार्क बीबीडी-आईटीसी होटल में आयोजित सम्मान समारोह में डा. गाँधी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में शिक्षा, साहित्य, राजनीति, पत्रकारिता व अन्य क्षेत्रों की तमाम ख्यातिप्राप्त हस्तियों ने अपनी उपस्थित से समारोह की गरिमा को बढ़ाया। डा. भारती गाँधी ने इस सम्मान हेतु आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हालाँकि कोरोना महामारी का यह दौर विश्व मानवता के लिए गंभीर चुनौती है, परन्तु मुझे विश्वास है कि यह सम्मान बालक-बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के प्रयासों को और गति प्रदान करेगा।

            उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।श्री शर्मा ने बताया कि डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी ने लगभग 63 वर्ष पूर्व 5 बच्चों से सी.एम.एस. की शुरूआत की और आज इस विद्यालय में 55,000 से अधिक बच्चे उच्चकोटि की भौतिक शिक्षा के साथ ही मानवीय मूल्यों व चारित्रिक उत्कृष्टता की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं तथापि विश्व मानवता की सेवा एवं आदर्श विश्व व्यवस्था की स्थापना के अतुलनीय प्रयासों के लिए सी.एम.एस. को ‘यूनेस्को द्वारा शांति शिक्षा पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा चुका है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी के मार्गदर्शन में सी.एम.एस. छात्रों ने कोरोना काल में भी मानवजाति की सेवा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। जहाँ एक ओर, विश्व स्तरीय ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से छात्रों की पढ़ाई-लिखाई को सुचारू रूप से जारी रखा तोे तो वहीं दूसरी ओर विभिन्न ऑनलाइन गतिविधियों के माध्यम से भावी पीढ़ी की रचनात्मकता को बढ़ावा दिया। आपके मार्गदर्शन में सिटी मोन्टेसरी स्कूल शिक्षा में उच्च आदर्शों का समावेश करके भावी पीढ़ी को ‘टोटल क्वालिटी परसन’ बनाने का कर्तव्य निभा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com