19 उत्तर प्रदेश बालिका वाहिनी एन0सी0सी0 का वार्षिक कैम्प शुरू

19 उत्तर प्रदेश बालिका वाहिनी एन0सी0सी0 का वार्षिक कैम्प शुरू

लखनऊ। कोरोना के कम होते प्रभाव के बीच एन0सी0सी0 की वार्षिक कैम्प की गतिविधियां शुरू हो गयी हैं। इसी के अन्तर्गत 19 उ0 प्र0 बालिका वाहिनी एन0सी0सी0 ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज, शाहमीना रोड, लखनऊ में अपना सात दिन का वार्षिक कैम्प, सी सर्टिफिकेट के कैडेटों के लिए लगाया है। इस कैम्प में 19 उ0 प्र0 बालिका वाहिनी एन0सी0सी0 एवं 20 उ0 प्र0 बालिका वाहिनी एन0सी0सी0 के 365 बालिका कैडेट भाग ले रही हैं। यूनिट के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कनौजिया ने बालिका कैडेट को संबोधित करते हुये पूरे सात दिनों का कार्यक्रम बताया और उन्हें इस समय का सीखने के लिये इस्तेमाल करने पर जोर दिया।

इस कैम्प के दौरान बालिका कैडेटों को ड्रिल, फायरिंग, मिलिट्री सब्जेक्टस, कल्चरल प्रोग्राम की ट्रेनिंग दी जायेगी। इसके अलावा बालिका कैडेटों के व्यक्तित्व विकास करने के लिए आत्मरक्षा, आर्मी आफिसर की इन्टरब्यू टेक्नीक, सड़क सुरक्षा, फायर फायटिंग, एक्सटेम्पोर स्पीच और डिबेट आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान सामाजिक कार्यों के तहत कैडेट स्वच्छता अभियान और सड़क सुरक्षा में भाग लेंगे।

इस कैम्प को आयोजित करने के लिये राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या डाक्टर शान्ती यादव और लेफ्टिनेंट आरती सिंह ने विशेष सहयोग दिया। लेफ्टिनेंट आरती सिंह को हाल ही में मेजर जनरल राकेश राणा, ए0डी0जी0, एन0सी0सी0 निदेशालय उत्तर प्रदेश के द्वारा इनकी ट्रेनिंग के दौरान सामाजिक कार्यों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com