अन्तर्राष्ट्रीय इतिहास महोत्सव ‘रेलिक इण्टरनेशनल’ का भव्य समापन

लखनऊ, 17 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय इतिहास महोत्सव ‘द रेलिक इण्टरनेशनल-2021’ आज सायं ऑनलाइन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सम्पन्न हो गया। समापन समारोह में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण के बीच अमेरिका, इंग्लैण्ड, यू.ए.ई., आस्ट्रेलिया, कैनडा, ब्राजील, रूस, नेपाल, वियतनाम, पेरू, यूक्रेन, बेल्जियम, श्रीलंका, मॉरीशस, जर्मनी, मॉरीशस, अल्जीरिया एवं भारत के विजयी छात्रों को सम्मानित किया गया। इससे पहले, समारोह की मुख्य अतिथि डा. शैलजा शर्मा, डायरेक्टर, स्टेटिस्टिकल इन्स्टीट्यूट फॉर एशिया एण्ड पैसिफिक, टोक्यो, जापान ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया तथापि देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों व उनके शिक्षकों के सम्मान में सी.एम.एस. छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियों का समाँ बाँधा।          समापन समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि डा. शैलजा शर्मा, डायरेक्टर, स्टेटिस्टिकल इन्स्टीट्यूट फॉर एशिया एण्ड पैसिफिक, टोक्यो, जापान ने कहा कि इस आयोजन का महत्व यही है कि भावी पीढ़ी अपने गौरवशाली इतिहास को समझे जिससे उनमें आने वाले कल के लिए नई समझ पैदा होगी और यही आगे चलकर न्याय, एकता व शान्ति पर आधारित विश्व समाज की आधारशिला बनेगा।

            इस अवसर पर रिलेक इण्टरनेशनल-2021’ की संयोजिक एवं सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस। की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री ज्योति कश्यप ने देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों को विश्व नागरिक बनकर समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव युवा पीढ़ी में सम्पूर्ण मानवता के कल्याण की भावना को जगाने में निश्वित ही सफल हुआ है। समारोह के अन्त में रिलेक इण्टरनेशनल-2021’ की सह-संयोजिका व प्रधानाचार्या सुश्री शिवानी सिंह ने सभी प्रतिभागी छात्रों व उनके शिक्षकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com