क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट द्वारा डा. जगदीश गाँधी‘ऑनररी डॉक्टरेट’ की उपाधि से सम्मानित



लखनऊ, 25 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी को क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट, यूके,  द्वारा ऑनररी डॉक्टरेट ‘सामाजिक विज्ञान मानद उपाधि’ से सम्मानित किया गया है, जो कि लखनऊ ही नहीं अपितु सारे देश के लिए गौरव का विषय है।
            डा. गाँधी के साइटेशन में कहा गया है कि ‘‘डा. जगदीश गाँधी न सिर्फ एक विश्वविख्यात शिक्षाविद् होने के साथ ही सच्चे अर्थों में एक दृष्टा हैं। आपने अपनी पत्नी डा. भारती गाँधी के साथ विश्व कल्याण की भावना से वर्ष 1959 में लखनऊ में सिटी मोन्टेसरी स्कूल की स्थापना की और 5 बच्चों से शुरू होकर आज यह स्कूल 55,000 छात्रों के साथ छात्र संख्या के आधार पर विश्व का सबसे बड़ा विद्यालय है। हालांकि मात्र सर्वाधिक छात्र संख्या वाला विद्यालय होना ही इसकी विशेषता नहीं है अपितु सर्वाधिक महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इसका मुख्य ध्यान वैश्विक नागरिकता पर है और अपने छात्रों को विश्व नागरिक बना रहा है। यही सी.एम.एस. की मूल शैक्षिक भावना को रेखांकित करता है।  डा. गाँधी ने विश्व में एकता व शान्ति स्थापना के लिए अनकों सकारात्मक व सार्थक पहल की है जो कि स्थानीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एकता व शान्ति के लिए अहम हैं। इनमें विद्यालय के 28 अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम भी शामिल हैं, जो विश्व एकता हेतु प्रेरित करते हैं।’’
            क्वीन्स यूनिवर्सिटी की चांसलर व अमेरिका की सेक्रेटरी श्रीमती हिलेरी क्लिंटन ने शैक्षिक जगत में अतुलनीय योगदान हेतु डा. जगदीश गाँधी को ‘ऑनररी डाक्टरेट’ की उपाधि से सम्मानित किया। डा. गाँधी की व्यक्तिगत अनपस्थिति में उनकी पुत्री नीता गाँधी फरूही, जो कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में मेडिसिन की प्रोफेसर हैं, ने सुश्री क्लिंटन से यह उपाधि प्राप्त की।
            अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि ‘‘क्वीन्स यूनिवर्सिटी द्वारा ‘ऑनररी डॉक्टरेट’ की उपाधि प्रदान किये जाने पर मैं कृतज्ञ हँू। वास्तव में, पूरे सी.एम.एस. परिवार के लिए यह गौरव का क्षण है, जिसे हमारे छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों ने इस ऊँचाई पर पहुँचाया है। हमारे मेधावी छात्रों व विद्वान शिक्षकों की बदौलत ही आज यह सम्मान अर्जित हुआ है, जिन्होंने अपने अथक परिश्रम से सी.एम.एस. को विश्व पटल पर स्थापित किया है और अपनी उपलब्धियों से सी.एम.एस. को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिलायी है।’’
            इससे पहले, डा. जगदीश गाँधी को रूस की यूनिवर्सिटी ऑफ ऊफा, अर्जेन्टीना की यूनिवर्सिटी ऑफ कन्सेप्शन डेल उरूगे एवं यूनिवर्सिटी ऑफ मेन्डोजा, पेरू की इन्का गार्सिलासो यूनिवर्सिटी एवं मंगोलिया की नेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा भी ‘ऑनररी डाक्टरेट’ की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है।
            अधिक जानकारी के लिए कृपया क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट की वेबसाइट देखें – https://www.qub.ac.uk/home/chancellor-installation-ceremony/honorary-graduands/

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com