विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की अन्तर्विभागीय बैठक

रोगों से बचाव को हर घर पर दस्तक देंगी ‘आशा’

बाराबंकी। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के  सफल संचालन हेतु अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन डा रामजी वर्मा मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि संचारी रोगों की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय अपनाते हुए व्यापक अभियान चलाया जाना है। इसके लेकर दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर चर्चा करते हुए सफलता की रणनीति तैयार की तथा  विभिन्न विभागों के जिम्मेदारों से समन्वयक स्थापित कर कार्य पूर्ण कराने पर जोर दिया गया। स्थानीय जनपद में यह  अभियान 18 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक चलेगा ।

उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 18 अक्टूबर से 17 नवंबर तक तथा दस्तक अभियान 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक जनपद में संचालित किया जाएगा, जिसमे स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज/ ग्राम्य विकास, पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई, उद्यान एवं सूचना विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों की कार्य योजना तैयार कर ली जाये तथा माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य को समय से पूरा किया जाये। लापरवाही की स्थिति में स्वयं सम्बन्धित विभाग जिम्मेदार होगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा इस अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा प्रतिदिन अपने क्षेत्र में घरों का भ्रमण करेंगी तथा बुखार के रोगियों की सूची, इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची तथा कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर प्रस्तुत करेंगी। उन्होंने कहा कि संचारी रोग अभियान के तहत साफ सफाई, स्वच्छता, एंटी लारवा छिड़काव, फागिंग, नाला नालियों की सफाई, तालाबों/पोखरा के पास की झाड़ियों की सफाई, सूअर बाड़ो की सफाई तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव का कार्य शत प्रतिशत कार्य सुनिश्चित किया जाए। साथ ही दस्तक अभियान में आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ती घर-घर दस्तक देंगी तथा साफ-सफाई पर सभी को जागरूक करेंगी। बुखार, कुपोषित, दिमागी बुखार तथा टीबी एंव अन्य बिमारियों से ग्रसित व्यक्त्यिों को चिहित करते हुए इसकी सूचना जिला मुख्यालय पर देंगी। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की साप्ताहिक समीक्षा विभाग वार की जाएगी। इस बैठक के दौरान समस्त अपर/उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अंतर्विभागीय अधिकारियों/कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com