शेयर बाजार में भारी गिरावट , 1000 से ज्यादा अंक गिरा सेंसेक्स, और निफ्टी भी 11000 के नीचे आया…

शेयर बाजार में शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे एक हजार अंक तक गिरा. हालांकि, बाद में लगातार सुधार आता गया. सिर्फ सेंसेक्स हीं नहीं बल्कि निफ्टी ने भी शुक्रवार दोपहर गोते लगाए और आंकड़ा 11000 के आस-पास पहुंच गया.

दोपहर एक बजे के बाद शेयर मार्केट में इतनी भारी गिरावट थी कि चार्ट V शेप की स्थिति में आ गया था. एक समय ऐसा आया कि सेंसेक्स एक दम से 1000 अंक तक गिर गया. हालांकि बाद में धीरे-धीरे इसमें सुधार आया और ये आंकड़ा 300 अंक तक पहुंचा. सिर्फ सेंसेक्स ही नहीं बल्कि निफ्टी ने भी गोते लगाए. निफ्टी इस दौरान करीब 149 प्वाइंट तक नीचे गया.  आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह से ही Yes Bank  के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी. दोपहर को आए बड़े भूचाल में ये भी एक कारण रहा था.

बता दें कि गुरुवार को मुहर्रम के मौके पर बंद रहने के बाद शुक्रवार को बाजार ने रफ्तार भरी थी. सेंसेक्स जहां 172 अंक मजबूत होकर खुला था. वहीं, निफ्टी भी 69 अंक बढ़ा था. लेकिन दोपहर आते-आते सेंसेक्स ने गोते खाने शुरू कर दिए और 1000 अंकों तक गिर गया.  

दोपहर एक बजे के बाद शेयर मार्केट में इतनी भारी गिरावट थी कि चार्ट V शेप की स्थिति में आ गया था. एक समय ऐसा आया कि सेंसेक्स एक दम से 1000 अंक तक गिर गया. हालांकि बाद में धीरे-धीरे इसमें सुधार आया और ये आंकड़ा 300 अंक तक पहुंचा. सिर्फ सेंसेक्स ही नहीं बल्कि निफ्टी ने भी गोते लगाए. निफ्टी इस दौरान करीब 149 प्वाइंट तक नीचे गया.

आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह से ही Yes Bank  के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी. दोपहर को आए बड़े भूचाल में ये भी एक कारण रहा था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com