सप्ताह के पहले दिन ही शेयर बाजार ने बनाया मजबूती का नया रिकॉर्ड

Pakistani stockbrokers monitor share prices during a trading session at the Pakistan Stock Exchange (PSX) in Karachi on December 3, 2018. (Photo by RIZWAN TABASSUM / AFP)

नई दिल्ली। दशहरा के बाद के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर मजबूती का नया इतिहास रच दिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी दोनों सूचकांकों ने रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार की शुरुआत करके ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया।

बीएसई का सेंसेक्स आज 511.37 अंक की मजबूती के साथ 61,817.32 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में करीब 5 मिनट तक बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण सेंसेक्स लुढ़क कर 61,634.45 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई तेज लिवाली ने सेंसेक्स को एक बार फिर ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा दिया। सेंसेक्स 588.38 अंक की छलांग लगाकर 61,894.33 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि इसके बाद शुरू हुई मुनाफावसूली ने बाजार में एक बार फिर गिरावट की स्थिति बना दी और सेंसेक्स फिसलकर 61,679.72 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर बाजार में लगातार खरीद और बिक्री का दौर चल रहा है। जिसकी वजह से सेंसेक्स में कभी ऊपर तो कभी नीचे का रुख बना हुआ है। शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 492.86 अंक की मजबूती के साथ 61,798.81 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह एनएसई के निफ्टी ने भी आज 161.55 अंक की मजबूती के साथ 18,500.10 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी शुरुआती बिकवाली के दबाव के वजह से करीब 55 अंकों की गिरावट देखी गई। जिसके कारण ये सूचकांक 18,445.30 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई तेज खरीदारी के बल पर अगले 15 मिनट में ही निफ्टी 182.55 अंक की छलांग के साथ ऑल टाइम हाई के नए लेवल 18,521.10 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि ये सूचकांक इस स्तर पर ज्यादा देर टिक नहीं सका, क्योंकि इस स्तर पर पहुंचते ही मुनाफा वसूली शुरू हो गई। जिसके कारण हुई बिकवाली की वजह से निफ्टी गिरकर 18,468 अंक के स्तर पर आ गया। इस स्तर पर बाजार में लगातार खरीद और बिक्री चल रही है, जिसकी वजह से शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 162.40 अंक की मजबूती के साथ 18,500.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 568.90 अंक की मजबूती के साथ 61,305.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 176.80 अंक की तेजी के साथ 18,338.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 384.39 अंक की उछाल और 0.63 फीसदी की मजबूती के साथ 61,690.34 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 1.33 फीसदी की तेजी और 244.80 अंक की छलांग के साथ 18,583.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com