उत्तर प्रदेश के 42 जिले कोरोना मुक्त, छह जिलों में 11 नये मरीज

Uttar Pradesh, May 09 (ANI): A son takes care of his COVID-19 mother who takes breathe with the support of an oxygen cylinder provided for free by Indirapuram Gurudwara amid a shortage of Oxygen gases, in Ghaziabad on Sunday. (ANI Photo)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 42 जिलों में रविवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना का एक भी संक्रमित नहीं मिला है। राज्य के 17 जिलों में एक-एक मरीज ही हैं। बीते 24 घंटों में 73 हजार 204 सैम्पल की जांच हुई है। केवल छह जिलों में कुल 11 संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में नौ कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि आज प्रदेश में कोरोना के कुल 85 सक्रिय मरीज हैं। कुल 16 लाख, 87 हजार, 216 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक 13 करोड़, 29 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि तीन करोड़, 38 लाख से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान किया गया है। नौ करोड़, 91 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी के 67 फीसदी से अधिक लोगों ने पहली डोज प्राप्त कर ली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com