इस हफ्ते पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। नवम्बर माह की शुरुआत त्योहारों के साथ हुई है। इसलिए छुट्टियों की भी भरमार है। महीने के पहले हफ्ते में बैंक 6 दिन तक बंद रहे हैं। दूसरे हफ्ते में भी बैंक 5 दिन बंद रहने वाले हैं। इसी तरह दूसरे पखवाड़े में 6 छुट्टियां रहने वाली हैं। यानी पूरे नवम्बर महीने में देशभर के अलग-अलग राज्यों में 17 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। इस सप्ताह 5 दिन की छुट्टियों में कुछ पूरे देश में और कुछ अलग-अलग राज्यों में रहेंगी।

छठ पूजा की शुरुआत नहाय खाय के साथ सोमवार को हो चुकी है। ऐसे में इस हफ्ते बैंक के कुछ काम निपटाने की यदि आपकी योजना है, तो आपको बैंक की छुट्टियों की लिस्ट देख लेनी चाहिए। इस हफ्ते 5 दिन अलग-अलग राज्यों में बैंकों में छुट्टियों की पूरी लिस्ट।

  • 10 नवंबर को छठ पूजा के अवसर पर पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
  • 11 नवंबर को छठ पूजा के चलते पटना में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
  • 12 नवंबर को वांगला उत्सव के मौके पर शिलांग में सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 13 नवंबर को दूसरा शनिवार होने से देशभर में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।
  • 14 नवंबर को देशभर में बैंकों की रविवार की छुट्टी रहेगी।

नवम्बर माह के दूसरे पखवाड़े में छुट्टियों की सूची

  • 19 नवंबर को गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला तथा श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 21 नवंबर को रविवार (साप्ताहिक अवकाश) पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 22 नवंबर को कनकदास जयंती के अवसर पर बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे।
  • 23 नवंबर को सेंग कुट्सनेम के मौके पर शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 28 नवंबर को रविवार (साप्ताहिक अवकाश) के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com