
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी का असर घरेलू बाजार में देखने को मिल रहा है। वहीं, दिल्ली सरकार के वैट में कटौती के बाद लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल का भाव 95.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 109.98 रुपये, 104.67 रुपये तथा 101.40 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 94.14 रुपये, 89.79 रुपये और 91.43 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 112 रुपये प्रति लीटर है. जबकि पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 82.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की वजह से कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है। हालांकि, ब्रेंट क्रूड आज 69.80 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत बढ़कर 66.70 डॉलर प्रति बैरल हो गई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal