
लखनऊ। जिलाधिकारी गाजीपुर ने गाजीपुर पुलिस की आख्या पर विचारोंपरांत गैंगस्टर की धारा 14(1) के अंतर्गत आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की माता रबिया खातून के नाम दर्ज महुआ बाग स्थित भूमि(प्लॉट) के कुर्की के आदेश जारी कर दिए है। उक्त आदेश के क्रम में आज दिनांक 10-04-2022 को गाजीपुर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उक्त भूमि की कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।
महुआबाग स्थित उक्त भूमि का क्षेत्रफल 811 वर्ग मीटर है एवं बाजारू मूल्य *लगभग 3 करोड़ 50 लाख रुपए है। उक्त कुर्की को मिलाकर अब तक गाजीपुर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा मुख्तार अंसारी कि लगभग 60 करोड़ की संपत्ति की कुर्की की जा चुकी है तथा मुख्तार अंसारी गैंग से सबंधित लगभग 100 करोड़ की अवैध संपत्ति का ध्वस्तीकरण किया जा चुका है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal