‘गूगल ब्वॉय’ के नाम से चर्चा में रहा कौटिल्य के तेज दिमाग के बारे में आपने सुना होगा. उसने छोटी सी उम्र में कई सवालों को सही जवाब देकर लोगों के चकित कर दिया था. लेकिन इन दिनों चर्चा कौटिल्य की नहीं मथुरा के गुरु की चर्चा का विषय बना हुआ है. मथुरा में इन दिनों दो साल का मासूम अपनी मेमोरी के जरिए लोगों को आश्चर्य चकित कर रहा है.

मासूम सा दिख रहा ये बच्चा दिखने में और बच्चों की तरह है. 2 साल के मासूम गुरु उपाध्याय का जन्म 14 जुलाई 2016 को हुआ. गुरु को कई देशों की राजधानी याद है. वो वर्ल्ड मैप में उनकी भौगोलिक स्थिति भी बखूबी बता देता है. इतना ही नहीं उसको कई देश और विदेश की नदियों के नाम भी अच्छे से याद है.
गुरु के माता-पिता बताते हैं कि उसे कभी भी कोई बात बताई जाए, तो वो उसे बड़ी गंभीरता के साथ सुनता है. गुरु की मम्मी प्रिया उपाध्यय ने बताया कि वो और उनके पति अरविंद उपाध्यय दोनों सिविल परिक्षा की तैयारी कर रहे हैं. सिविल परीक्षा में आने वाले सवाल जवाब को पढ़ते हैं और एक दूसरे से पूछते हैं, तो गुरु इनकी बातों को बड़ी गम्भीरता से सुनता है, उनके जवाब देने से पहले खुद जवाब देता है.
उन्होंने बताया कि गुरु हिंदी के साथ इंग्लिश भाषा में भी बात करता है. गुरु के पिता अरविंद उपाध्यय ने बताया कि इंग्लिश में जवाब मांगने पर वो उसी भाषा में जवाब देता है. दो साल के इस शार्प मेमोरी वाले बच्चों के जवाब सुनकर हर कोई चकित है और जवाब सुनकर हर कोई दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर है.
 Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
				 
						
					 
						
					