मशहूर पॉप सिंगर तरसेम सिंह सैनी उर्फ ताज का निधन

मशहूर पॉप सिंगर तरसेम सिंह सैनी का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने बीते दिन यानी 29 अप्रैल को अंतिम सांस ली। वह हर्निया से पीड़ित थे और लिवर फेल होने के चलते कोमा में चले गए थे, जिसके बाद उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर सामने आते ही उनके तमाम चाहनेवालों के बीच शोक की लहर फैल गई है। सोशल मीडिया के जरिये उनके तमाम चाहनेवाले उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। फैंस के बीच स्टीरियो नेशन और ताज के नाम से मशहूर सिंगर तरसेम सिंह सैनी साल 1989 के एल्बम ‘हिट द डेक’ से लोकप्रिय हुए थे। ताज ने फिल्म ‘तुम बिन’ का ‘दारू विच प्यार’, फिल्म ‘कोई मिल गया’ का ‘इट्स मैजिक’ और ‘रेस’ का ‘मुझपे तो जादू’ जैसे पॉप्युलर गाने गाए थे। उन्होंने आखिरी बार जॉन अब्राहिम की 2019 में आई फिल्म ‘बाटला हाउस’ में ‘गल्ला गोरियां’ गाने में काम किया था। उन्हें एशियाई फैशन संगीत बजाने के लिए जाना जाता है। ताज का निधन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की गहरी क्षति है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com