मुम्बई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन शनिवार से

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन 09185 मुम्बई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन 07 मई (शनिवार) से 11 जून तक करेगा। इससे गर्मी की छुट्टियों में उत्तर प्रदेश के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 09185 मुम्बई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन 07 मई से 11 जून तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन मुम्बई सेंट्रल से 11:05 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 11:46 बजे, वापी से 13:24 बजे, सूरत से 14:43 बजे, वडोदरा से 16:38 बजे, रतलाम से 20:25 बजे, दूसरे दिन कोटा से 01 बजे, गंगापुर सिटी से 03:10 बजे, भरतपुर से 05:10 बजे, अछनेरा से 06:10 बजे, मथुरा से 07:35 बजे, मथुरा कैंट से 07:50 बजे, हाथरस सिटी से 08:27 बजे, कासगंज से 09:50 बजे, फर्रूखाबाद से 11:30 बजे, कन्नौज से 13:05 बजे तथा बिल्हौर से 13:27 बजे छूटकर कानपुर अनवरगंज स्टेशन पर 15:35 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह से वापसी में 09186 कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन 08 मई से 12 जून तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन कानपुर अनवरगंज से 18:40 बजे प्रस्थान कर बिल्हौर से 19:22 बजे, कन्नौज से 19:55 बजे, फर्रूखाबाद से 21:20 बजे, कासगंज से 23 बजे, हाथरस सिटी से 23:50 बजे, दूसरे दिन मथुरा कैंट से 01 बजे, मथुरा जंक्शन से 01:25 बजे, अछनेरा से 02:35 बजे, भरतपुर से 03:10 बजे, गंगापुर सिटी से 04:35 बजे, कोटा से 06:40 बजे, रतलाम से 10:40 बजे, बडोदरा से 14:50 बजे, सूरत से 16:35 बजे, वापी से 17:54 बजे तथा बोरीवली से 21:40 बजे छूटकर मुम्बई सेंट्रल पर 22:30 बजे पहुंचेगी।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि यात्रियों की मांग पर मुम्बई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन अप-डाउन में 07 मई से 12 जून तक 06 फेरों में करने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन के अप-डाउन में चलने से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के यात्रियों का आवागमन और सुगम होगा। इस ट्रेन में 07 से 22 मई तक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआरडी के 02 कोच सहित 21 बोगियां लगाई जाएंगी। वहीं, 28 मई से 12 जून तक इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 21 बोगियां लगाई जाएंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com