वाशिंगटन। कनाडा सरकार ने चीन की दूरसंचार कंपनी हुआवे और जेडटीई के उत्पादों और सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। साथ ही इनके उत्पादों औरसेवाओं का इस्तेमाल कर रही कंपनियों को भी इन्हें तुरंत हटाने को कहा है। कनाडा के नवाचार, विज्ञान और उद्योग मंत्री फ्रेंकोइस-फिलिप शैम्पेन ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बयान में कहा है- ‘ कनाडा में दूरसंचार प्रणालियों के बुनियादी ढांचे की दीर्घकालिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। इसके लिए स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसियों से गहन समीक्षा कराई गई और कनाडा के निकटतम सहयोगियों के साथ परामर्श किया गया।’
उल्लेखनीय है कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के बाद इस तरह का निर्णय लेकर अब कनाडा फाइव आइज इंटेलिजेंस-शेयरिंग समूह का पांचवां और अंतिम सदस्य देश बन गया है। यह एक खुफिया गठबंधन है। इस गठबंधन ने अपने 5जी नेटवर्क में चीन की इन कंपनियों के उपकरणों को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है।
इससे पहले अमेरिकी फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन चीन की इन कंपनियों को ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा’ घोषित कर चुका है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal