क्षेत्र के नागरिक निकाय ने दक्षिण दिल्ली बाजारों में स्थित 14 सार्वजनिक शौचालयों में सैनेटरी पैड्स वाली वेंडिंग मशीनें लगाई हैं। इनसे सब्सिडी में सैनिटरी नैपकिन महिलाएं हासिल कर सकती हैं। इन पैड्स की कीमत पांच रुपए है।

दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने कहा कि इन शौचालयों में से तीन ‘पिंक टॉयलेट्स’ हैं। यानी वे विशेष रूप से महिलाओं के लिए ही बनाए गए हैं। विभिन्न बाजारों में स्थित 14 शौचालयों पर लगाई गई सैनेटरी वेंडिंग मशीनों ने आज से काम करना शुरू कर दिया है।
एसडीएमसी ने एक बयान में कहा कि शेष 11 शौचालयों को आंशिक रूप से पिंक टॉयलेट्स में बदला जा रहा है। नेपकिंस वेंडिंग मशीनों से 5 रुपए की सब्सिडी दर पर आसानी से सैनेटरी पैड्स मिल सकेंगे। उपयोग किए गए नैपकिन को खत्म करने के लिए शौचालयों में इंकिनेटर मशीनें भी लगाई जा रही हैं।
यह शौचालयों के आस-पास और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी था। पिंक टॉयलेट्स को महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल देने के उद्देश्य से विकसित किया गया था। यहां बच्चों को स्तनपान कराने के लिए और कपड़े बदलने के लिए परिसर में जगह है। इन टॉयलेट्स में सुरक्षा की व्यवस्था के साथ ही, बिजली, पानी और उचित देखरेख की जाती है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal