बर्मिंघम। इंग्लैंड के बर्मिंघम में एक घर में हुए शक्तिशाली विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। धमाके में यह घर पूरी तरह तबाह हो गया है। आसपास के भवन भी धमाके की चपेट में आए हैं। यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने रविवार देररात दी।
पुलिस का कहना है कि धमाके में लोगों के मारे जाने की आशंका जरूर है, लेकिन इसको लेकर कोई भी सटीक जानकारी नहीं है। शुरुआती जांच में यह बता पाना भी मुश्किल है कि किन कारणों से विस्फोट हुआ है।
ट्विटर पर यह जानकारी साझा करते हुए वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने कहा है कि प्रभावित क्षेत्र में सभी आपातकालीन सेवाएं मौजूद हैं। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वो दिन में इस इलाके में आने से बचें। पुलिस लोगों से आग्रह किया है कि वो हादसे से जुड़ी हुई तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट न करें।
 Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
				 
						
					 
						
					