बॉलीवुड में बैंड बाजा बारात, गोलियों की रासलीला रामलीला, गुंडे, दिल धड़कने दो, पद्मावत, गली बॉय जैसे कई हिट फिल्में देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह आज किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। 6 जुलाई, 1985 को जन्मे रणवीर सिंह को बॉलीवुड का पावरहाउस कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने फिल्मों में अपने शानदार अभिनय की बदौलत अपने किरदार को जीवंत कर दिया। साधारण से दिखने वाले रणवीर ने फिल्मों में सकारात्मक के साथ -साथ नकारात्मक भूमिकाएं भी निभाईं और दर्शकों की वाहवाही लूटी। रणवीर सिंह अपनी फिल्मों के अलावा अपने फैशन सेन्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। युवाओं का क्रश बन चुके रणवीर सिंह ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है और आज अपनी शानदार अभिनय प्रतिभा की बदौलत लाखों दर्शकों के दिलों पर राज भी करते हैं। लेकिन उनके दिल पर जो राज करती हैं वह है बॉलीवुड की ख़ूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण।
लगभग 6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 14 नवम्बर, 2018 को रणबीर और दीपिका ने इटली में शादी कर ली। दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक है। दर्शक इस जोड़ी को काफी पसंद करते है और उन्होंने इस जोड़ी को ‘दीपवीर’ नाम भी दिया है। वहीं अभिनेता की वर्कफ़्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘सर्कस’ में नजर आएंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal