योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में की 3 प्रतिशत बढ़ोतरी : राघवेन्द्र प्रताप सिंह

योगी सरकार ने हाल ही में राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय कर सरकारी कर्मचारियों के लिए नया उपहार दिया है। राज्य सरकार ने एक जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31प्रतिशत के स्थान पर 34 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।कर्मचारियों को 3 प्रतिशत की बढ़ी दर से डीए व डीआर का भुगतान करने पर राज्य सरकार पर हर महीने 220 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा।

वित्त विभाग ने कर्मचारियों और पेंशनरों को बढ़ी दर से डीए और डीआर के भुगतान की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वित्त मंत्री के माध्यम से फाइल भेजी थी जिसके बाद निर्णय हुआ और अब उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को अगस्त माह से 3 फीसद की बढ़ी दर से महंगाई भत्ते (डीए) का नगद भुगतान किया जाएगा।

गौरतलब है कि सरकारी कर्मचारियों के डीए और पेंशनरों के डीआर में बढ़ोतरी जनवरी और जुलाई महीनों से प्रभावी होती है। केंद्र सरकार ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को पहली जनवरी 2022 से 31 की बजाय 34 प्रतिशत की दर से डीए व डीआर देने का फैसला मार्च में किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com