
भारत के संविधान के अनुच्छेद 223 द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए भारतीय राष्ट्रपति द्वारा न्यायमूर्ति मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव ( राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश) को मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय के कर्तव्यों का पालन करने के लिए नियुक्त किया गया है।
राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शिंदे संभाजी शिवाजी की सेवानिवृत्ति 2 अगस्त 2022 से प्रभावी हो रही है । इसलिए मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव को एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है।
बता दें कि इससे पूर्व मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में न्यायाधीश रह चुके हैं और राष्ट्रपति द्वारा उनका तबादला राजस्थान हाई कोर्ट में किया गया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal