द्वितीय ब्रिक्स युवा शिविर के उद्घाटन को अनुराग ठाकुर ने किया संबोधित :

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने 2 अगस्त 2022 को द्वितीय ब्रिक्स युवा शिविर ( II BRICS Youth Camp ) के उद्घाटन समारोह में ब्रिक्स देशों के युवा प्रतिभागियों और आधिकारिक प्रतिनिधियों को वीडियो के माध्यम से संबोधित किया।

युवा विकास के लिए ब्रिक्स युवा शिखर सम्मेलन का भी आयोजन किया जाता है। ब्रिक्स युवा शिखर सम्मेलन ( BRICS Youth Summit) एक युवा नेतृत्व वाला कार्यक्रम है जिसमें ब्रिक्स देशों के युवाओं के बीच सांस्कृतिक और शैक्षिक सहयोग पर चर्चा करने और बढ़ावा देने के लिए पांच ब्रिक्स देशों के युवा नेताओं को लाया जाता है। अब तक छह युवा शिखर सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं।

प्रथम ब्रिक्स युवा शिखर सम्मेलन का आयोजन 2015 में रूस में और दूसरे सम्मेलन का आयोजन गुवाहाटी में 2016 में किया गया था।

ब्रिक्स: युवा लोगों के लिए समय की चुनौतियां” विषय के तहत 6 वां ब्रिक्स युवा शिखर सम्मेलन 2020 में हाइब्रिड (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) प्रारूप में आयोजित किया गया था। भारत के केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री ने छठे ब्रिक्स युवा शिखर सम्मेलन (वस्तुतः) में भाग लिया था जिसमें उन्होंने कोविड-19 महामारी से लड़ने में दुनिया भर में युवाओं के योगदान के महत्व पर जोर दिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com