
मध्य प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि यूपी की तरह अब मध्यप्रदेश में अवैध तरीके से संचालित मदरसों की पड़ताल शुरू हो गई है। ऐसे मदरसों पर अब ताला लगने वाला है।
उषा ठाकुर ने हाल ही में बताया कि गैर मान्यता प्राप्त और कागजों पर चलने वाले फर्जी मदरसों को जल्द बंद किया जाएगा। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दरसअल मध्य प्रदेश सरकार को ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि राज्य में कई ऐसे मदरसे हैं जो सिर्फ कागजों पर ही चल रहे हैं। साथ ही कुछ मदरसे ऐसे भी हैं जिनमें एक कमरे में टेबल और बोर्ड लगाकर संचालन किया जा रहा है। इनके खिलाफ़ कार्यवाही को अब राज्य सरकार ने जरूरी माना है। बाल आयोग का भी दावा है कि कई मदरसे हैं जो मदरसा बोर्ड में बिना रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले से चल रहे हैं।
मध्य प्रदेश बाल आयोग के सदस्य बृजेश चौहान का दावा है कि मदरसों में बच्चों की ह्यूमन ट्रैफिकिंग का गैरकानूनी काम किया जा रहा है। ऐसे और भी मदरसे हैं जो फर्जी और अवैध तरीके से संचालित हो रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal