भारत की राष्ट्रपति ने दिया वीर सिंह को वायु सेना पदक : राघवेन्द्र प्रताप सिंह

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय वायु सेना (गरुड़) के 924678 सार्जेंट श्याम वीर सिंह को वायु सेना पदक (वीरता) प्रदान किया है। सार्जेंट श्याम वीर सिंह  एक गरुड़ उड़ान के पद पर तैनात है।

गरुड़ टीम के स्काउट के तौर पर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए वे 96 घंटे के एक मिशन पर थे जिससे उनके अदम्य शौर्य को सबने पहचाना। इस ऑपरेशन को पुलवामा के त्राल जिले के धाचीगाम रिजर्व फॉरेस्ट में 13,000 फीट की ऊंचाई पर चलाया गया था।

21 अगस्त 2021 को प्रातः काल गरुड़ दल अपने लक्ष्य वाले इलाके की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान अचानक, एक आतंकवादी ने बाहर आकर सुरक्षा बलों पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी। ऐसे में सार्जेंट श्याम वीर ने जबरदस्त धैर्य और साहस का परिचय देते हुए इस भारी गोलाबारी के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।

इन शत्रुतापूर्ण परिस्थितियों से विचलित हुए बिना, सार्जेंट श्याम वीर ने असाधारण साहस का परिचय दिया और एक अनुकूल सामरिक स्थिति में पहुंचते हुए दस मीटर की दूरी से आतंकवादी पर धावा बोलते हुए उसे मार गिराया। बाद में इस आतंकवादी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के श्रेणी ए आतंकवादी के रूप में हुई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com