51वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप की तैयारी पूरी, 07 सितंबर से होगी शुरुआत

  • मेजबान उत्तर प्रदेश सहित 31 टीमें करेंगी प्रतिभाग

लखनऊ। लखनऊ में  होने वाली 51वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप की तैयारी पूरी हो चुकी है। हैण्डबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल संघ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय इस चैंपियनशिप की शुरुआत 07 सितंबर से होगी। चैंपियनशिप के मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चार कोर्ट पर खेले जाएंगे जिसमें मेजबान उत्तर प्रदेश सहित 31 टीमें मैदान में प्रतिस्पर्धा करने के लिए उतरेंगी।

उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने चैंपियनशिप की तैयारियों के बारे में बताया कि सफल आयोजन के लिए तैयारियां पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि लीग कम नाकआउट आधार पर होन वाली इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली 31 टीमों को आठ पूल में बांटा जाएगा।  इस चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन 07 सितंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर शाम पांच  बजे किया जाएगा।

पिछली बार की शीर्ष आठ टीम  : – 1 :  एसएससीबी, 2 :  राजस्थान,  3 :  रेलवे, 4 : हरियाणा, 5 :  पंजाब, 6 : चंडीगढ़, 7 : उत्तर प्रदेश, 8 : बिहार।

लखनऊ के मोहित यादव बनाए गए उत्तर प्रदेश की पुरुष सीनियर हैंडबॉल टीम के कप्तान

लखनऊ। लखनऊ के मोहित यादव को 51वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम का शिविर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित किया गया था। कैंप की समाप्ति के बाद उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने करते हुए टीम को किट प्रदान करते हुए चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान मोहित यादव बनाए गए है। टीम के मुख्य कोच मो.आसिफ खान, सहायका कोच डा.सुमंत पाण्डेय और मैनेजर आदित्य नाथ यादव होंगे।

चयनित टीम इस प्रकार हैं:-

गोलकीपर : अंकित श्रीवास्तव (एसएसबी), सौरभ सिंह (गोरखपुर), सचिन (लखनऊ), राइट बैक : गुरदीप खत्री (सीआरपीएफ), शाहरूख नवाज (गोरखपुर), गुरप्रीत  (एसएसबी), सेंटर बैक : अंकित चौधरी (लखनऊ), अक्षय चौधरी (एसएसबी), लेफ्ट बैक : अब्दुल करीम (सीआरपीएफ), अमन चौधरी (सहारनपुर), राइट विंग : शुभम सरोज (वाराणसी), संचित (नौसेना), पिवोट : अरुण कुमार (सेना), नितिश कुमार (साई), अविनाश राठौर (गोरखपुर), लेफ्ट विंग : मोहित यादव- कप्तान (लखनऊ), जय सिंह (लखनऊ), मनीष त्रिपाठी (सीआरपीएफ), मुख्य कोच : मो.आसिफ खान, सहायक कोच : डा.सुमंत पाण्डेय, मैनेजर : आदित्य नाथ  यादव।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com