ढाई साल में 11.35 करोड़ से ज्यादा मरीजों ने पाया आरोग्य मेले का लाभ

  • फरवरी 2020 में सीएम योगी ने शुरू किया था साप्ताहिक मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन
  • अब तक लग चुके हैं 61 मेले, तुरंत मिलता है इलाज, गम्भीर रोगी होते हैं रेफर

लखनऊ: स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभ उपलब्धता के उद्देश्य से शुरू ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों’ का लोगों को खासा लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अभिनव प्रयोग के तहत फरवरी, 2020 में शुभारंभ होने के बाद से अब तक आयोजित हो चुके 61 मेलों में 11 करोड़ 35 लाख 56 हजार से ज्यादा मरीज इन मेलों का लाभ ले चुके हैं। इनमें से 1.74 लाख गंभीर रोगियों को उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों पर रेफर किया गया,जबकि 9.98 परिवारों को आयुष्मान भारत- गोल्डेन कार्ड भी मिला।

मेलों में लोगों को खासतौर पर कोविड से बचाव और बूस्टर डोज लगाए जाने की जानकारी दी जा रही है। साथ ही, बुखार, खांसी, जुकाम तथा सांस फूलने की शिकायत होने पर तुरन्त नजदीकी ‘मेरा कोविड केंद्र’ से संपर्क करने की सलाह भी दो जा रही है। महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं डॉ.  लिली सिंह ने बताया कि मेलों में इस बात के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि 12 वर्ष के ऊपर के सभी नागरिकों को सूचीबद्ध करते हुये कोरोना वैक्सीनेशन समयबद्धता से पूर्ण किया जाए। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आरोग्य मेला के लाभार्थियों हेतु स्वच्छ पेयजल की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने की जा रही हैं। 11 सितम्बर को आयोजित आरोग्य मेले में 1,76,173 रोगियों का उपचार हुआ, जिसमें 70,606 पुरुष और 75,204 महिलायें शामिल रहीं। फरवरी 2020 में आयोजित पहले मेले से लेकर बीते 11 सितंबर को 61वें मेले में आमजन की बढ़ती भागीदारी से स्पष्ट है कि जाँच-उपचार, गोल्डेन कार्ड वितरण के साथ स्वास्थ्य योजनाओं की सहज उपलब्धता के कारण यह मेला आमजन में निरंतर लोकप्रिय रहा है। पूर्व के प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ चरण में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला प्रदेश के सभी ग्रामीण एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किए गए थे। इन मेलों में स्वास्थ्य परीक्षण एवं विभिन्न जाँचों के साथ उपचार की सुविधायें दी गई थी। इसके अतिरिक्त गम्भीर रोगियों को सरकारी एम्बुलेंस से उच्चतर चिकित्सा केन्द्रों पर रेफर किया गया। यही नहीं, इन स्वास्थ्य मेलों में कोरोना वायरस से बचाव के समस्त उपाय किए गए थे तथा मेले के माध्यम से जनसामान्य को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में अवगत कराते हुए इसके सामान्य लक्षणों के बारे में भी बताया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com