आगरा में कर्मयोगी से पहली बार निकलेगी महाराजा अग्रसेन जी शोभायात्रा

 (आगरा ब्यूरो) । अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की 5146 वीं  जयंती पर महाराजा अग्रसेन जयंती के आमंत्रण-पत्र का विमोचन किया गया। अग्र मिलन समिति कर्मयोगी की ओर से कमला नगर स्थित कर्मयोगी एक्सटेंशन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष पवन बंसल ने बताया कि पहली बार कर्मयोगी एक्सटेंशन से महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा निकाली जा रही है।

पूरे क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। शोभायात्रा में आधा दर्जन सजी झांकियो में 18 राजकुमार और नौ देवी के स्वरूप की झांकी के आकर्षण का केंद्र रहेगे। पुरे कर्मयोगी क्षेत्र में 18 वैश्य गोत्रो के द्वार बनाये जा रहे है, जिसमे सिंह द्वार, मुख्य द्वार सजाया जायेगा।

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के आमंत्रण-पत्र का हुआ विमोचन।18 वैश्य गोत्रो के बनाये जा रहे द्वार, नौ देवियो के स्वरूप की झांकी करेगी आकर्षित।

उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में 24 सितम्बर को आमंत्रण यात्रा 7 बजे सुभाष नगर से ब्रज बिहार, कर्मयोगी एन्क्लेव, विमल वाटिका, अमिता बिहार, सरयू धाम वैभव एन्क्लेव, ब्रज धाम होते हुए कर्मयोगी फुब्बारा पर समाप्त होगी।

26 सितम्बर को11 बजे से हवन होगा। शाम 6 बजे यमुना चौराहे से भव्य महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा निकलेगी। रात्रि 9 बजे अग्र सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।

कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि इस बार मनीष बंसल को महाराजा अग्रसेन और सोनाली बंसल को महारानी माधवी बनाया गया है। जगह-जगह शोभायात्रा की आरती और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जायेगा।

समापन पर कर्मयोगी फुब्बारा पर महाआरती का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर लविश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, पवन अग्रवाल, मदन गोपाल, संजय गुप्ता, प्रवेंद्र गर्ग, हरीश गोयल, विनोद अग्रवाल,  विकास गोयल, अशोक गोयल, सतीश अग्रवाल, संजय मंगल आदि मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com