परमहंस स्वामी शारदानंद सरस्वती का निधन, आईआईएमसी के महानिदेशक ने जताया शोक

नई दिल्ली। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने महानिर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ अनंत श्री विभूषित परमहंस परिब्राजकाचार्य स्वामी शारदानंद सरस्वती महाराज के ब्रह्मलीन होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े लोग उनकी चिंता के केंद्र में थे। जनजातीय समाज के कल्याण और उनकी आत्मनिर्भरता के लिए स्वामी जी ने बहुत सारे सामाजिक प्रकल्प चलाए। ऐसे संवेदनशील मनीषी का हमारे बीच न होना बहुत दुखी करने वाला क्षण है।

स्वामी शारदानंद सरस्वती महाराज पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। वे गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां रविवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। वहां से उनके विग्रह को मैनपुरी के श्री एकरसानन्द आश्रम लाया गया। आज सायं चार बजे श्री एकरसानन्द आश्रम परिसर में उन्हें समाधिस्थ किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com