मुख्यमंत्री ने की प्रयागराज, वाराणसी और मेरठ मंडल में जारी विकास परियोजनाओं की समीक्षा

  • सांसद/विधायक गणों से मुख्यमंत्री ने लिया योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक, विकास के नए प्रस्ताव भी मांगे
  • प्रधानमंत्री जी ने नेतृत्व में नेचर, कल्चर और एडवेंचर का संगम बन रहा वाराणसी: मुख्यमंत्री
  • प्रदेश के औद्योगिक विकास में मेरठ मंडल की प्रभावी भूमिका: मुख्यमंत्री
  • हर जिले में आ रहा औद्योगिक निवेश, युवाओं को मिलेगा लाभ: मुख्यमंत्री
  • प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ में औद्योगिक विकास की संभावनाओं को आकार देने की पहल करें जनप्रतिनिधि: मुख्यमंत्री
  • जेवर एयरपोर्ट, रैपिड रेल, खेल विश्वविद्यालय, एमएमएलएच, एमएमटीएच जैसी परियोजनाओं से तरक्की की नई ऊंचाई तक पहुंचेगा मेरठ मंडल
  • उद्यमियों से संवाद-संपर्क बनाएं जनप्रतिनिधि, तैयार करें जिले के औद्योगिक विकास की कार्ययोजना: मुख्यमंत्री
  • प्रयागराज कुंभ 2025 के लिए टीम के रूप में करना होगा काम
  • साढ़े पांच वर्ष में हुआ गन्ना किसानों का रिकॉर्ड बकाया भुगतान

 

  • सांसद और विधायक गणों के साथ विकास परियोजनाओं की पड़ताल की जारी शृंखला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मेरठ मंडल की समीक्षा की। विशेष बैठक में मुख्यमंत्री जी ने एक-एक कर जनपद मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, वाराणसी, जौनपुर , गाजीपुर, चंदौली, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ जिलों से आए सांसद व विधायक गण से उनके क्षेत्र की विकास योजनाओं की जानकारी ली।

 

  • बैठक में जनप्रतिनिधियों ने नवीन विकास कार्यों के बारे क्षेत्रीय जनाकांक्षाओं से भी अवगत कराया और इस संबंध में अपने प्रस्ताव भी दिए। मुख्यमंत्री जी सांसद और विधायक गणों के इन प्रस्तावों पर तत्काल कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को निर्देशित भी किया। मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए प्रमुख दिशा-निर्देश

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com