विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल एनसीसी गर्ल्स कैडेटों का सम्मान समारोह

लखनऊ। 20 यूपी गर्ल्स बटालियन में लखनऊ गणतंत्र दिवस परेड में प्रथम स्थान तथा गवर्नर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त विभिन्न कालेजों के कैडेटों को मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।

लखनऊ गणतंत्र दिवस परेड में कुल 52 गर्ल्स कैडेटों ने भाग लिया, जिन्हें ड्रिल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। परेड टुकड़ी में 20 बटालियन ने 9 कैडेट, 19 बटालियन से 16 कैडेट, 63 बटालियन से 4 कैडेट, 64 बटालियन से 5 कैडेट, 67 बटालियन से 21 कैडेट, 39 से 8 कैडेट और 5 एयर से 9 कैडेट शामिल रहे। सीनियर डिवीजन के एनसीसी लड़कों ने भी ड्रिल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

उत्तर प्रदेश के कैडेटों ने दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में कई प्रतियोगिता में भाग लिया और 4 प्रतियोगिताओं में बाजी मारी। 75 जिले से आए कैडेटों के सम्मान में राजभवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को परोसा गया और सर्वोच्च कलाकारों को 20 यूपी गर्ल्स बटालियन में मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।

लखनऊ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय की दो गर्ल्स कैडेटों को नेतृत्व, पहल, लगन और विभिन्न कैंपों से बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डायरेक्टर जनरल एनसीसी दिल्ली द्वारा प्रशंसा पत्र मेडल और रुपए 3000 का पारितोषण दिया गया।

डायरेक्टर जनरल एनसीसी का प्रशंसा पत्र प्राप्त कर सीनियर अंडर अफसर कीर्ति राय, भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय उत्साहवर्धन के लिए बहुत प्रसन्न चित्र दिखाई दी। दूसरा प्रशंसा पत्र सीनियर अंडर अफसर वैभवी भट्ट, 67 यूपी एनसीसी बटालियन को प्राप्त हुआ।

20 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल विनोद जोशी ने बताया नारी सशक्तिकरण के लिए बटालियन लगातार विभिन्न क्षेत्रों में प्रयत्नशील है और उन्हें नेतृत्व, पहल और साहस से समाज में आगे बढ़ने के गुर सिखाए जा रहे हैं। कमान अधिकारी कर्नल विनोद जोशी ने बताया रोली पांडे नवयुग कन्या महाविद्यालय में यूपीएससी लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 38 एसएसबी बोर्ड परीक्षा इलाहाबाद से भी उत्तीर्ण कर लिया है और जल्द ही नेशनल डिफेंस अकैडमी खड़कवासला पुणे में 4 वर्ष की गहन ट्रेनिंग के लिए प्रस्थान करेंगी। कर्नल विनोद जोशी ने बताया उन्हें तैयार करने में 4 माह से भी अधिक का समय लगा है और हमें गर्व है गांव देहात की लड़कियां भारतीय थल सेना में अफसर बन कर नेतृत्व कर रही है। कर्नल जोशी ने बताया नारी राष्ट्रीय और समाज के विकास में महत्वपूर्ण स्थान रखती है, उन्हें उचित अवसर की आवश्यकता है।

सम्मान समारोह में कैप्टन (डॉ) राजश्री, कैप्टन (डॉ) उषा रानी सिंह, सूबेदार मेजर देव पाल, जीसीआई नंदिता, सिविल स्टाफ, भारतीय थल सेना के प्रशिक्षक और लखनऊ ग्रुप एवं 20 यूपी गर्ल्स बटालियन के कैडेट शामिल रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com