राष्ट्र मंदिर के निर्माण के लिए स्वयं सेवक कार्य करते हैं: ओमपाल

लखनऊ। भारत एक प्राचीन देश है यह देश ऋषि परम्परा का है जहां सतयुग से कलयुग की गणना लोक मंगल और लोकहित के लिए किया गया है वह भारत भूमि है। ऐसे पवित्र भूमि की सेवा के लिए हम सभी एक ही पथ के पथिक राष्ट्रभक्त है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ऐसे ही स्वयं सेवकों का निर्माण करता है।

उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ लखनऊ विभाग के अंतर्गत संत रविदास नगर द्वारा आयोजित साख संगम में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुटुंब प्रबोधन प्रमुख ओमपाल ने कही। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है समाज में परस्पर संवाद को स्थापित करने की, परिवार में सामूहिक चर्चा और सामूहिक सहभागिता से परिवार और समाज दोनों सबल होता है। मित्रविहीन व्यक्ति कभी सुखी नहीं होता। मूल्य आधारित जीवन बाल मन में स्थापित करना और परिवार के अंदर बालक को स्नेह प्यार के साथ पालन पोषण करने से उसकी उन्नति होती है। जन्म के साथ ही बालक की यात्रा शुरू हो जाती है, उस पर प्यार का हाथ रखने से और प्रेम की वर्षा से उसका मान स्वस्थ रहता है और वह अच्छे कार्यों के साथ वह समाज निर्माण में अपना श्रेष्ठ देता है। कोई भी कार्य छोटा नहीं होता। नियति और नियम एक हो तो सफलता अपने लक्ष्य को प्राप्त करती है।

लखनऊ पूरब भाग कार्यवाह ज्योति प्रकाश ने बताया कि आज लखनऊ पूरब में कुल ११ स्थानों पर १११ शाखाओं ने सहभाग किया जिसमें कुल २५०० से ज्यादा स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में नगर संघचालक राज नारायण, भाग कार्यवाह ज्योति प्रकाश, जिला प्रचारक अजय कुमार, भाग संपर्क प्रमुख शैलेन्द्र, भाग कुटुम्ब प्रबोधन संयोजक अनिल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com