धनबाद, हीरालाल : धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पांडेय बरवा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों ने सोमवार की देर रात जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. घटना के बाद सभी को एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया है. घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. आत्महत्या करने वालों में टीपन महतो, पत्नी दुखिया देवी, बड़ी बेटी गीता देवी और छोटी बेटी संगीता कुमारी शामिल है.
इस संबंध में टीपन महतो की पत्नी दुखिया देवी ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी गीता देवी की शादी नौहाट-टुंडी में हुई थी. उनकी तीन महीने की बच्ची थी. बच्ची की तबीयत खराब चल रही थी. बच्ची का इलाज कराने के लिए उसके पिता और गीता कोलकत्ता ले जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद नवजात की शव को लेकर घर पहुंचे. पीड़ित ने यह भी कहा कि शादी के बाद ससुराल वाले बेटी को बहुत परेशान व प्रताड़ित कर रहे थे. इससे तंग आकर पति टीपन महतो, बेटी गीता देवी, छोटी बेटी संगीत कुमारी ने एक साथ जहर खा लिया है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal