पश्चिम सिंहभूम (झारखंड) । जिले के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र में दहशत का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित पीएलएफआई के एरिया कमांडर लंबू उर्फ राडुंग बोदरा उर्फ टीरा बोदरा के घर जिकिलता में बंदगांव पुलिस ने इश्तहार चिपकाया है।
बंदगांव थाना प्रभारी मनोज कुमार ने उसके परिवार के सदस्यों से अपील की है कि लंबू का आत्मसमर्पण कराएं। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि अगर नक्सली आते हैं, तो उसकी सूचना पुलिस को दें।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal