माफिया पर प्रहार और विकास की बयार का वादाः सीएम

लखनऊ/रायबरेली/उन्नाव, 25 अप्रैल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव प्रचार के दूसरे दिन भी माफिया पर जमकर प्रहार किया। आमजन से मुखातिब सीएम ने 2017 के पहले और बाद के यूपी का फर्क भी समझाया। सीएम ने तीन ताबड़तोड़ रैलियां भी कीं। जनसभाओं में उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता के सामने रखा तो वहीं 2017 के पहले बिगड़ी कानून व्यवस्था पर भी ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि निकाय चुनाव को छोटा न मानें। यह भी बड़ा चुनाव है। विकास को बढ़ाने के लिए डबल इंजन में ट्रिपल इंजन को भी जोड़ना होगा।

माफिया कहते हैं कि जान बख्श दो, ठेला लगाकर जी लूंगा
रायबरेली के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज माफिया कहते हैं कि जान बख्श दो, ठेला लगाकर जीवन जी लूंगा। उन्होंने बेहतर कानून व्यवस्था पर कहा कि भाजपा सरकार की एक ही युक्ति, प्रदेश को दिला दी माफिया से मुक्ति। सीएम योगी ने कहा कि छह साल पहले प्रदेश में अपराधी-माफिया तन कर चलते थे, उसके लिए सड़क खाली हो जाती थी। पुलिस उससे डरती थी। हमने धर्म चक्र को ऐसा घुमाया है कि अपराधी और माफिया गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांगते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। नौ वर्ष के अंदर भारत की तस्वीर बदली है। 140 करोड़ की आबादी नए भारत का दर्शन कर रही है। 140 करोड़ की आबादी कर रही है। बदलता हुआ भारत दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। हमारी सरकार ने पात्रता के आधार पर सबको योजनाओं का लाभ दिया।

2017 के पहले पार्टी विशेष से जुड़े लोगों के हाथों में तमंचे होते थेः सीएम योगी
उन्नाव के रामलीला मैदान पर जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले पार्टी विशेष से जुड़े लोगों के हाथों में तमंचे होते थे पर आज यूपी के नौजवानों के हाथों में टैबलेट है। 2017 से पहले व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी पर आज उन्हें पीएम स्वनिधि से लाभान्वित किया जा रहा है। 2017 से पहले शोहदों का आतंक था, आज सेफ सिटी बन रहे हैं। पहले कूड़े के ढेर दिखते थे। आज हमारे नगर स्मार्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग निकाय चुनाव को छोटा मानते हैं पर यूपी का नगर निकाय छोटा नहीं है। यहां छह करोड़ लोग नगर निकायों में निवास करते हैं। यहां इतनी आबादी निवास करती है, उसे छोटा कैसे कह सकते हैं। डबल इंजन पर आप ट्रिपल इंजन लगा दीजिए। विकास की गति तेजी से बढ़ती जाएगी। गंगा एक्सप्रेसवे का लाभ उन्नाव को भी मिलेगा। यहां से दिल्ली की दूरी महज छह घंटे में तय हो सकेगी।

भाजपा में सामान्य कार्यकर्ता भी सर्वोच्च पद पर जा सकता हैः सीएम
लखनऊ में महापौर प्रत्य़ाशी सुषमा खरकवाल के पक्ष में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी एकमात्र पार्टी है, जहां सामान्य कार्यकर्ता भी सर्वोच्च पद पर जा सकता है। महापौर पद पर सामान्य कार्यकर्ता को टिकट देना, यह भारतीय जनता पार्टी के लोकतंत्र के प्रति आस्था को व्यक्त करने का माध्यम है। सीएम ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस बन चुका है। गंगा एक्सप्रेसवे का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसान पथ के रूप में नया रिंग रोड दे दिया है, जिसका युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। लखनऊ में फ्लाईओवर-ग्रीन कोरिडोर बन रहे हैं। सीएम ने भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन के साथ ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया। सीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था का परिणाम है कि राजधानी में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। इससे एक करोड़ से अधिक नौजवानों को नौकरी मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com