लखनऊ। वायु सेना चकेरी ने चकेरी हवाईअड्डे के लिए एयरफील्ड लाइटिंग और नेविगेशन के उन्नयन और लैंडिंग सहायता के मामले में स्वतंत्र रूप से नाइट लैंडिंग सुविधाओं का प्रावधान किया है। एयरपोर्ट के आधुनिकीकरणके लिए वायुसेना स्टेशन ने न केवल आवश्यक जमीन प्रदान की, बल्कि हवाई पट्टी और सिविल टर्मिनल की तरफ लिंक टैक्सी वे के निर्माण हेतु पहुंच भी प्रदान किया।
13 अप्रैल 23 को एयर फील्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर (MAFI) परियोजना के आधुनिकीकरण के तहत कैट- II इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) सहित नेविगेशन सुविधाओं का उन्नयन किया गया है। लैंडिंग चार्ट के प्रकाशन के बाद आधुनिक नेविगेशन एवं लैंडिंग सुविधाएं जल्द ही विमान ऑपरेटरों के लिए उपलब्ध होंगे, जिसके लिए भारतीय वायुसेना ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal