मॉस्को। क्रेमलिन ने कहा है कि रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले के जवाब में ‘कहीं भी और कभी भी आवश्यक समझे’ जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। आरटी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा है कि अधिकारियों ने कहा कि दो यूक्रेनी ड्रोन ने क्रेमलिन पर हमला करने का प्रयास किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन के कार्यालय बयान जारी कर कहा है कि इस आतंकी हमले में राष्ट्रपति को कोई चोट नहीं आई और क्रेमलिन परिसर को कोई नुकसान नहीं हुआ।
पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने आरआईए नोवोस्ती को बताया कि ड्रोन हमले के वक्त राष्ट्रपति क्रेमलिन में मौजूद नहीं थे। आगे कहा कि पुतिन बुधवार को मॉस्को के पास अपने नोवो-ओगारियोवो आवास पर कार्य कर रहे थे।
आरटी रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा कि यूक्रेन ने पुतिन के क्रेमलिन निवास पर हमला करने के इरादे से रात में दो ड्रोन हमले किए।
बयान में यह भी कहा है कि ड्रोन को इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर उपायों का उपयोग करके नीचे गिराया गया था। इस हमले में कोई हताहत या क्षति नहीं हुई है। मॉस्को ने इस घटना को आतंकवाद का कार्य माना है।
राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, यह घटना मंगलवार देर रात हुई और दोनों मानव रहित विमान को क्रेमलिन के मैदान में मार गिराया गया। आरटी रिपोर्ट के अनुसार, उनका शेड्यूल प्रभावित नहीं हुआ।
बयान में कहा गया है कि हम इसे एक पूर्व नियोजित आतंकवादी कार्रवाई और रूसी राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास करार दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना विजय दिवस और 9 मई को होने वाली परेड से पहले हुई है, जब विदेशी मेहमानों के मौजूद रहने की उम्मीद थी।
सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में क्रेमलिन के पीछे धुआं उठता दिखाई दे रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal