मलप्पुरम । केरल के मलप्पुरम ज़िले के तनूर के पास एक पर्यटक नाव पलट गई है । रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। अब तक 21 लोगों के मृत्यु की हो चुकी है।
शिजू केके, क्षेत्रीय फायर रेंज अधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। नाव में सवार कुल लोगों की सटीक संख्या की जानकारी नहीं मिली है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि नाव पर कितने लोग सवार थे। अब तक 21 शव बरामद किए गए हैं ।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि केरल के मलप्पुरम में नाव पलटने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। PMNRF से 2 लाख रुपए प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रदान किए जाएंगे ।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal