जेडीए के लिपिक की गलती, भुगत रहे 571 पत्रकार

जयपुर। जेडीए के लिपिक की गलती की सजा भुगत रहे पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के 571 आवंटियों ने बुधवार को जेडीसी डाॅ. जोगाराम से मुलाकात की और गलती का शीघ्र सुधार कर आवंटित प्लॉटों के पट्टे जारी करने की मांग की। आवंटियों ने जोगाराम को लिपिक की गलती के प्रमाण भी दिए।

चलो नायला संगठन के आह्वान पर बुधवार दोपहर 3 बजे दर्जनों आवंटी अचानक जेडीए में जेडीसी कार्यालय के बाहर जमा हो गए। एक साथ दर्जनों मुलाकात की पर्चियां पहुंचने से सभी सकते में आ गए। जेडीसी डा जोगाराम ने सभी को अपने कक्ष में बुलाकर उनकी पीड़ा सुनी। उन्होंने आश्चर्य भी जताया कि अभी तक पत्रकारों के प्लॉटों का काम कैसे नहीं हुआ। आवंटियों ने उन्हें जेडीए की ही तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपकर कहा कि जब जेडीए ही मान चुका है कि ब्रोशर के प्रकाशन में लिपिकीय त्रुटि हुई है और राज्य सरकार के आदेश की अवहेलना कर अधिस्वीकरण का बिंदु जोड़ा गया है तो इस त्रुटि को सुधारा क्यों नहीं जा रहा। लिपिक की गलती का खामियाजा 571 पत्रकारों को भुगतना पड़ रहा है।

आवंटियों ने अलग अलग पत्र देकर मांग की कि प्रमाणित हो चुकी लिपिकीय गलती को तुरंत सुधारें और आवंटित प्लॉट के पट्टे जारी करें। लिपिक की गलती के कारण 10 साल से सब परेशान हैं। आवंटियों ने 10 अक्टूबर और 12 अप्रेल को भी जेडीए को पत्र दिया था, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया। प्रकरण के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से भी जेडीए को निर्देश मिले हैं। इस निर्देश के बाद कार्यवाही भी हुई और लिपिकीय त्रुटि को मान भी लिया है, लेकिन इसे दूर नहीं किया जा सका है।

डाॅ. जोगाराम ने बताया कि हाल ही उन्होंने जेडीए का कार्यभार संभाला है। पूरे प्रकरण का अध्ययन कर आवंटियों को बुलाएंगे और गलती हुई है तो सुधार भी करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com