सरिता त्रिपाठी : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत की है। इस बातचीत का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ाना, द्विपक्षीय सहयोग सहित क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों की समीक्षा करनी थी। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति माटेमेला सिरिल रामाफोसा ने अफ्रीकी नेताओं की शांति पहल के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी।
राष्ट्रपति रामाफोसा ने भारत की जी20 अध्यक्षता के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। दोनों देशों के नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने दक्षिण अफ्रीका गणराजय के राष्ट्रपति श्री माटेमेला सिरिल रामाफोसा के साथ फोन पर बातचीत की है। मिल रही जानकारी के मुताबिक जल्द ही दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति भारत यात्रा पर आ सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को भारत स्थानांतरित करने के लिए राष्ट्रपति रामाफोसा को धन्यवाद दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के हित से संबंधित कई मुद्दे जैसे ब्रिक्स में सहयोग व अन्य कई क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया। राष्ट्रपति रामाफोसा ने अफ्रीकी नेताओं की शांति पहल की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी को दी। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी पीएम मोदी का ध्यान खींचा कि भारत शांति और स्थिरता बरकरार रखने के लिए सभी पहलों का समर्थन करता है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal