सड़क किनारे खड़े मां समेत दो बेटों को कार ने रौंदा, मौत

प्रतापगढ़ । जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र में गोठवा ईट भट्ठे के समीप शुक्रवार की शाम बाजार के लिए वाहन का इंतजार कर रहे मां अपने दो बेटों के साथ बैठी थी। तभी बेकाबू कार ने तीनों को रौंद दिया। जिससे मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान दूसरे बेटे की भी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार सांगीपुर के खत्री गोठवा गांव की मीना देवी पांच साल के ऋतिक और तीन वर्ष के कार्तिक के साथ किठावर बाजार खरीदारी करने जा रही थी। गोठवा ईट भट्ठे के पास सड़क किनारे बैठ कर वाहन का इंतजार करने लगी। सभी किठावर छोटेगंज बाजार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू कार ने मां-बेटों को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गई। कार में फंसने से मीनू व कार्तिक को गंभीर चोटे आई। छोटे बेटे का शरीर भी खून से लथपथ हो गया। कार में फंसने व उसके बाद झटके से बड़ा बेटा ऋतिक गड्ढे में जा गिरा। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए सांगीपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मीनू देवी व उसके छोटे बेटे कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने घायल ऋतिक को इलाज के लिए गौरीगंज अमेठी ले गए। जहां पर देर रात इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। ग्रामीणों ने कार चालक सांगीपुर निवासी राम किशोर शर्मा व उसके दोस्त को पकड़ लिया। पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक मंजू देवी का पति राहुल कुंभकार अहमदाबाद में रहकर नौकरी करता है। पुलिस ने बताया कि कार चालक व उसके साथी नशे में थे। उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com