कैडेट अंडर अफसर संचिता सिंह को सम्मानित किया गया

लखनऊ :  19 यूपी बालिका एनसीसी वाहिनी, लखनऊ ग्रुप की कैडेट अंडर अफसर संचिता सिंह का भारतीय वायु सेना में एक अधिकारी के रुप में चयन हुआ है जिन्हें एयर फोर्स एकेडमी में प्रशिक्षण के पश्चात अधिकारी के रूप में भारतीय वायु सेना में कमीशन प्रदान किया जाएगा। संचिता सिंह आगामी 03 जूलाई 2023 को 52 हप्ते के प्रशिक्षण के लिए एयर फोर्स अकादमी, हैदराबाद रवाना होंगी।
इस उपलब्धि पर संचिता सिंह को सम्मानित करने के उद्देश्य से एक सम्मान समारोह का आयोजन 27 जून 2023 को 19 यूपी बालिका एनसीसी वाहिनी लखनऊ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर 19 यूपी बालिका एनसीसी वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल दीपक कुमार की उपस्थिति में लखनऊ ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने संचिता सिंह को सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में ग्रुप कमाण्डर बिग्रेडियर नीरज पुनेठा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि संचिता का एक अधिकारी के रूप में भारतीय वायु सेना में चयन होना हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि एनसीसी कैडेटों के लिए मार्गदर्शन के रुप में एक सीख है।
इस अवसर पर बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल दीपक कुमार ने कहा कि यह हमारे बटालियन के लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि हमारे कैडेट भारतीय सेना में चयनित हो रहे हैं। उन्होंने आशा वयक्त की कि भविष्य में भी हमारे एनसीसी कैडेट भारतीय सेना में शामिल होकर राष्ट्र सेवा के लिए अग्रसर होंगे।
संचिता सिंह ने अपने संदेश में इस उपलब्धि के लिए एनसीसी के योगदान को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया। संचिता के अनुसार एनसीसी न केवल उन्हें भारतीय सेना में जाने के लिए प्रोत्साहित किया बल्कि उनके व्यक्तित्व के विकास में भी एनसीसी का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
गौरतलब है कि संचिता सिंह 19 यूपी बालिका वाहिनी में वर्ष 2017 से 2020 तक कैडेट थीं। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2020 में नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर प्रदेश को गौरवान्वित किया था।
इससे पूर्व इसी वर्ष 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी से कैडेट मनु तिवारी का भी नौसेना अग्निवीर में चयन हुआ है। वहीं 5 यूपी एयर एनसीसी से अंडर अफसर आजाद सिंह चौहान का भी भारतीय सेना में एक अधिकारी के रूप में चयन हुआ है और वह अभी ओटीए चेन्नई में अपना प्रशिक्षण ले रहे है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com