नर्मदा कैनाल में फंसे सात लोगों को किया गया रेस्क्यू

सुरेन्द्रनगर/अहमदाबाद। सुरेन्द्रनगर जिले के लिंबडी टोराला गांव के नर्मदा कैनाल में फंसे 7 लोगों का रेस्क्यू किया गया। लिंबडी की भोगावो नदी उफान पर है। मोजीदड गांव में भारी बारिश के बाद यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) में पानी भर गया। इसके साथ बोरणा, चचाणा, रंगपुर, वनाला, कंथारिया में भारी बारिश हुई।

लिंबडी शहर और तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं। भारी बारिश के कारण लिंबडी तहसील के टोकराला गांव के सर्विस रोड पर पानी आने से नर्मदा कैनाल पर सात लोग फंस गए। इस घटना की जानकारी होने पर टोकराला गांव के सरपंच और गांव के लोगों ने सात लोगों को जेसीबी मशीन से रेस्क्यू किया। जलसंग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण भोगावो नदी में पानी के तेज बहाव से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। पानी के तेज बहाव से लिंबडी जगदीश आश्रम रोड पर स्थित लिंबडी से पांदरी, कारोल, रणपुर के समीप के रोड पर पानी बह रहा है। लिंबडी के उप कलेक्टर योगीराजसिंह जाडेजा, तहसीलदार केके सोलंकी और लिंबडी पुलिस थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com