वाशिंगटन। अमेरिका के अलास्का प्रायद्वीप क्षेत्र में रविवार सुबह शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 तीव्रता दर्ज की गई।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। अभी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप अलास्का प्रायद्वीप के अपतटीय क्षेत्र में 21 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। शुरुआत में इसकीतीव्रता 7.4 बताई गई। बाद में इसमें सुधार कर इसे 7.2 कर दिया। अलास्का भूकंप केंद्र के अनुसार भूकंप के झटके अलास्का प्रायद्वीप, अलूशन आइलैंड्स और कुक इनलेट क्षेत्रों में महसूस किए गए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal