बिजनौर व मुजफ्फरनगर में पौधरोपण करेंगे मुख्यमंत्री

लखनऊ, 21 जुलाई। योगी सरकार 35 करोड़ पौधे लगाएगी। इसमें से 30 करोड़ पौधे शनिवार व शेष 5 करोड़ पौधे स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लगेंगे। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बिजनौर व मुजफ्फरनगर में पौधरोपण करेंगे। राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल संस्कृति विश्वविद्यालय, छाता, मथुरा में पौध लगाएंगी। मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे विदुर कुटी आश्रम बिजनौर व 12.30 बजे शुक्रतीर्थ मुजफ्फरनगर में पौधरोपण करेंगे। साथ ही योगी सरकार के मंत्री भी शनिवार को विभिन्न जनपदों में पौधरोपण करेंगे।

पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे योगी सरकार के मंत्री

शनिवार को होने वाले पौधरोपण कार्यक्रम में योगी सरकार के मंत्री अलग-अलग जनपदों में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज व कौशांबी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रायबरेली व बाराबंकी, काबीना मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व वन-पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना बिजनौर व मुजफ्फरनगर, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अयोध्या व अमेठी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ व गोरखपुर, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य झांसी व जालौन, वन-पर्यावरण राज्यमंत्री केपी मलिक सहारनपुर में पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य मंत्री भी विभिन्न जनपदों में पौधरोपण करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com