पणजी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय निजी दौरे पर गोवा में हैं। बुधवार रात डाबोलिम हवाईअड्डे पर पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने ‘जोड़ो जोड़ो, भारत जोड़ो’ जैसे नारे लगाकर उनका स्वागत किया। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को राहुल गांधी राज्य की कुछ प्रमुख हस्तियों से मुलाकात कर सकते हैं और कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।
सूत्रों ने कहा, “हमारे पास उनका कार्यक्रम नहीं है। वह अपनी निजी यात्रा पर हैं। लेकिन वह राज्य की कुछ प्रतिष्ठित हस्तियों और हमारे प्रमुख नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।” इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस यानि इंडिया के गठन के बाद कांग्रेस नेता देश भर में दौरे पर निकल पड़े हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal