वैंकूवर। कनाडा में भारत विरोधी सुर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन हिंदू धार्मिक स्थलों पर हमलों के बाद अब खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा के वैंकुवर में 10 सितंबर को गुरुनानक सिख गुरुद्वारा में इस जनमत संग्रह के लिए लोगों को जुटाने की मुहिम चल रही है। इसी गुरुद्वारे के अध्यक्ष खालिस्तान रेफरेंडम के कनाडाई चैप्टर के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून, 2023 को हत्या कर दी गई थी। जनमत संग्रह से जुड़े लोगों का कहना है कि 2021 में यूके के क्वीन एलिजाबेथ सेंटर में शुरू किए गए ये जनमत संग्रह दुनिया भर के दो दर्जन से अधिक शहरों में आयोजित किए गए हैं। जनमत संग्रह मतदान ब्रिटेन के पांच शहरों के साथ-साथ फ्रांस, इटली, स्विट्जरलैंड और कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन शहरों में हुआ है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal