नई दिल्ली। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल में मंगलवार को दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। पूरे उत्तर भारत में भूकंप से इमारतें हिलती नजर आईं। करीब 2 बज कर 51 मिनट पर धरती हिलती डुलती महसूस हुई। भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है।भूकंप का केंद्र जमीन के भीतर 5 किमी की गहराई में था।
समाचार लिखे जाने तक भूकंप से जानमाल की कोई सूचना नहीं है लेकिन दिल्ली एनसीआर व पड़ोसी राज्यों में भूकंप के तेज झटकों के दौरान लोग दहशत में जरूर नजर आए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों, दफ्तरों से बाहर निकल गए। दिल्ली एनसीआर के साथ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में भी तेज झटके महसूस किए गए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal