गुरुवार को बाराबंकी से आई आर्मी के काउंटर एक्सप्लोसिव डिवाइस यूनिट के कैप्टन विकास मलिक एवं उनकी टीम ने जेसीबी की मदद से गहरे गड्ढे में दबीं 30 मिसाइलें निकाली थी। शुक्रवार को सेना के जवानों ने खोदाई जारी रखते हुए 190 अन्य मिसाइल निकालीं। जवान इन्हें डंपर में चौकी क्षेत्र से करीब साढ़े चार किमी दूर अमानगढ़ गेट स्थित फीका नदी के किनारे ले गए। वहां सेना से पांच गहरे गड्ढे बनाए थे। इस दौरान पूरा क्षेत्र डेंजर जोन घोषित था। दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे कैप्टन मलिक के नेतृत्व में करीब सात सौ मीटर दूर से मिसाइलों को क्रमवार नष्ट किया गया। तेज धमाकों की आवाज दूर तक सुनीं गईं। कैप्टन विकास ने बताया कि जितनी भी मिसाइल निकाली जाएंगी, उन्हें रोजाना नष्ट कर दिया जाएगा।

इस दौरान एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र, कोतवाल अबुल कलाम, एसआइ वीरेंद्रं सिंह, उप प्रभारी वनाधिकारी जसपुर, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी काशीपुर भी मौके पर मौजूद रहे।