हक दिलाने के लिए पिछड़ों को पार्टी से जोड़ने की आवश्यकता : राजबब्बर

लखनऊ : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि पिछड़े वर्ग के नेता लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएं। पार्टी में मान-सम्मान, हक-हिस्सेदारी और पिछड़ा वर्ग विभाग के पुनर्गठन का मामला उन पर छोड़ दें। वह शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पिछड़ा वर्ग विभाग की बैठक को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार पिछड़े वर्ग को वोट बैंक के रूप में गैर कांग्रेसी दल इस्तेमाल कर रहे हैं, इसके लिए मजबूती के साथ आगे आकर पिछड़ों को उनका हक और सम्मान दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी में जोड़ने की आवश्यकता है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग के कोआर्डिनेटर एवं प्रदेश प्रभारी अनिल सैनी ने कहा कि 20 दिन के अन्दर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग का पुनर्गठन कर लिया जायेगा। प्रदेश भर के पिछड़ा वर्ग के लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ कर संगठन को मजबूत किया जायेगा। उन्होंने मौजूद सभी प्रतिनिधियों से तीव्र गति से संगठन को पुनर्गठित करने में सहयोग करने का आह्वान किया। बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महासचिव चौ. सत्यवीर सिंह ने कहा कि बहुत जल्द ही प्रदेश भर की जिला-शहर और ब्लाक कमेटियों में पिछड़े वर्ग एवं महिलाओं की समुचित भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव, ऊषा मौर्या, लखनऊ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव चौधरी, हीरालाल विश्वकर्मा सहित तमाम पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com